
पुराने बायपास पर बंद रहेगी यात्री बसों की आवाजाही, छोटे चारपहिया भी होंगे बंद
शिवपुरी। जब भी शादी सहालग की बड़ी तारीख आती है, तो उस रात को शिवपुरी शहर पूरी तरह से जाम हो जाता है। पिछले दिनों रात में लगे लंबे सड़क जाम के फोटो-वीडियो वायरल हुए तो फिर ट्रैफिक प्रभारी ने शादी सहालग वाली तारीख में कुछ वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
शिवपुरी ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह यादव का कहना है कि शहर के अधिकांश मैरिज गार्डन और विवाहघर पुराने बायपास पर हैं। जिसके चलते बायपास रोड पर सबसे अधिक जाम के हालात बनते रहते हैं। इसलिए अब शादी वाली तारीख में बायपास रोड से यात्रों बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा ग्वालियर नाका और गुना नाके पर अस्थाई बस स्टेंड बनाया जाएगा। जहां पर यात्री बसों को रुकवाकर यात्रियों को इन दोनों नाकों पर उतारा जाएगा। इसके बाद ग्वालियर नाके से यात्री बस वापस कठमई होकर फोरलेन बायपास से आएंगी।
बायपास पर यह व्यवस्था शाम को 6 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक रहेगी। इसके अलावा करौंदी सम्पबेल पर भी अस्थाई बस स्टेंड बनाए जाएंगे।
