November 17, 2025

नशे का गढ़ बन चुका देहात थाना क्षेत्र में पकड़ा जा रहा बड़ी मात्रा में नशा, बरसों से हो रहा है देहात एरिया में नशे का कारोबार
शिवपुरी। शहर में स्मैक की खपत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो दिन पहले 25 लाख की स्मैक के साथ युवक पकड़ा गया, और अब फिर 50 लाख की स्मैक के साथ राजस्थान का तस्कर देहात थाना पुलिस ने दबोच लिया।
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एएसपी संजीव मुले ने बताया कि देहात थाना टीआई रत्नेश यादव को 14 अप्रैल को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कोई संदिग्ध युवक नशे की खेप ठिकाने लगाने इंडस्ट्रियल एरिया में खड़ा है। चेक की शर्ट और लोअर पहने हुए युवक जब पुलिस को नजर आया तो उसे घेराबंदी करके पकड़ा, और उसकी लेने पर उसके पास से 208.80 ग्राम स्मैक मिली। पकड़े गए नशे के तस्कर ने अपना नाम रंगलाल (40) पुत्र कवरलाल मीणा निवासी ग्राम नीचे की कोली थाना घाटोली झालावाड़ राजस्थान, बताया। पुलिस ने बताया कि यह नशे का पुराना तस्कर है, और इससे पहले यह नीमच और झालावाड़ में डोडा चूरा के साथ दो बार पकड़ा जा चुका है। आज पकड़ी गई स्मैक की बाजारू कीमत 50 लाख रुपए बताई गई है।
एएसपी मुले ने बताया कि अब पकड़े गए तस्कर से यह पूछताछ की जा रही है कि वो शिवपुरी में किसको इतनी बड़ी नशे की खेप देने आया था। ज्ञात रहे कि देहात थाना क्षेत्र के पुरानी शिवपुरी और झांसी रोड एरिया में नशे का कारोबार बरसों से किया जा था है। उस एरिया में ही पीएसक्यू लाइन के जर्जर हो रहे क्वाटर्स में नशे के सौदागरों का आना-जाना बना रहता है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका:
देहात थाना टीआई रत्नेश यादव, उनि. सपना रावत, उनि धर्मेन्द्र जाट प्रभारी सायवर सेल एवं उनकी टीम, सउनि विनोद सिंह गुर्जर, प्रआर. 302 सुरेन्द्र दुबे, प्रआर. 342 मोहन सिह चौहान, प्रआर. 570 विनय सिह, प्रआर.548 दीपचंद्र, प्रआर.201 सुनील भार्गव, प्रआर.281 आदेश धाकड, प्रआर. 380 धमेन्द्र सेगर, आर. 511 बदन सिंह, आर. 182 दिनेश सिंह, आर. 556 सचेन्द्र शर्मा, आर.683 मनोज कुमार, आर. 708 रणवीर शर्मा, आर. 35 राघवेन्द्र रावत म.आर. 616 शिल्पी गुप्ता थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page