September 30, 2025
img_20250414_2151522869946642168014206.jpg

शिवपुरी। जिले के कोलारस रेलवे स्टेशन पर सोमवार की शाम एक युवक मालगाड़ी के इंजन से टकरा गया। जिससे उसके दांत टूट गए तथा चेहरा भी बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे उपचार के लिए कोलारस के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
कोलारस निवासी विष्णु (27) पुत्र बालू कोली, आज शाम लगभग 5.30 बजे ट्रेन की पटरी पर बैठकर शराब पी रहा था, इसी बीच दूसरी पटरी से जब उसे मालगाड़ी आती दिखी, तो विष्णु उठकर मालगाड़ी वाली पटरी पर जाकर लेट गया। एकाएक युवक को पटरी पर लेटा देख ट्रेन के ड्राइवर ने ब्रेक लगाए, लेकिन फिर भी इंजन की टक्कर युवक के चेहरे पर जा लगी। युवक नशे की हालत में था, और जानबूझकर ट्रेन के सामने आया था।

ट्रेन के इंजन से टकरा कर जख्मी हुआ विष्णु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page