शिवपुरी। जिले के कोलारस क्षेत्र के निवोदा गांव में शनिवार की देर शाम जैसे ही गांव में बिजली आई, तो एक किसान के खेत में बने घर में जोरदार धमाका हुआ, और आग लग गई। तेज आवाज के साथ ही आग की लपटों को देख परिवारजन व ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। इस आगजनी में किसान का 5 लाख रुपए का नुकसान होना बता रहे हैं।
चूंकि इन दिनों शिवपुरी शहर सहित अंचल में बिजली की लुकाछिपी चल रही है। ग्राम निवोदा में शनिवार को दिन भर बिजली गुल होने की वजह से अधिकांश लोग घरों के बाहर ही बैठे थे। शाम को 7 बजे जब गांव में बिजली आई तो ग्राम के ही लाभ सिंह के खेत में बने घर में जोरदार धमाका होने के साथ ही आग की लपटें निकलना शुरू हो गईं। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आ बुझाने का प्रयास किया तथा कोलारस नगर परिषद से फायर ब्रिगेड बुलवाई गई । लेकिन तब तक घर में लगा फर्नीचर और अन्य सामान जलने से लगभग 5 लाख का नुकसान हो गया।