September 30, 2025
img_20250405_2213105023513147822124830.jpg

शिवपुरी। जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र में हाइवे पर डिवाइडर से एक कार के टकरा जाने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए, कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन भी किया।
ग्राम छार थाना सिरसौद के रहने वाले मनोज परिहार (25) पुत्र विजय परिहार, को शुक्रवार की शाम उसके दोस्त बलारपुर माता मंदिर के दर्शन करने की बात कहकर ले गए थे। मनोज के बड़े भाई दीपू ने बताया कि हमे फोन पर सूचना दी गई कि डहरवारा के पास डिवाइडर से कार टकराने से मनोज की मौत हो गई। दीपू ने बताया मनोज को शिवराज अपनी कार से ले गया था, और साजिशन उसकी हत्या कर, इस मामले को दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है।
उधर पुलिस ने परिजनों को समझाया और जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस का कहना है कि कार में सवार देवराज की ससुराल डहरवारा क्षेत्र में है, और वो अपने दोस्तों के साथ वहां जा रहा था, लेकिन कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

मृतक मनोज, जिसकी हत्या का आरोप लगाया परिजनों ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page