
तैयारियों पर चर्चा करने हुई बैठक में नेताओं के आने से बदलती रही तस्वीर
शिवपुरी। पिछले 5 दिन से सफाई व्यवस्था ठप होने से पूरा शिवपुरी शहर गंदगी के पटा पड़ा है। इन हालातों के बीच क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का रोड शो एवं नागरिक अभिनन्दन करने की तैयारी है। जिसके लिए शनिवार को एक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें शामिल आयातित भाजपाइयों के बीच पुराने भाजपा नेताओं के आने से बैठक की तस्वीर बदलती रही।
ज्ञात रहे किनभारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल यानि रविवार को है। इसके।अलावा सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रम होने हैं। जिसकी जानकारी देने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव ने आज पत्रकार वार्ता आयोजित की। जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया के दौरे पर भी चर्चा की गई। पत्रकार वार्ता में यह बात भी आई कि शहर में 5 दिन से सफाई व्यवस्था ठप होने का सवाल भी आया, लेकिन जिलाध्यक्ष से लेकर अन्य नेताओं ने इस पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। चूंकि शिवपुरी नगरपालिका में अध्यक्ष से लेकर विधायक और सांसद भी भाजपा के हैं, वाबजूद शहर में ठप पड़ी सफाई व्यवस्था पर कोई बात करने को तैयार नहीं है।
ऐसे बदलती रही नेताओं के आने पर तस्वीर
आज शाम को नक्षत्र गार्डन में हुई पत्रकार वार्ता के बाद पार्टी कार्यक्रमों एवं केंद्रीय मंत्री सिंधिया के दौरे को लेकर बैठक शुरू हुईं। पहले बैठक में संध्यानिष्ठ आयातित भाजपा नेता मौजूद थे, तो भाजपा जिलाध्यक्ष बढ़िया बातचीत कर रहे थे। इसी बीच पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र बिरथरे वहां आए, तो वर्तमान जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव कुर्सी छोड़कर विजया शर्मा के पास तम्बाकू खाने के बहाने उठ आए। कुछ देर बाद ओमप्रकाश खटीक आए, तो वो जसमंत की छोड़ी गई कुर्सी पर बैठ गए, तो जिलाध्यक्ष बाहर घूमने निकल गए। इस बीच शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन काफी गुस्से में आए, और प्लास्टिक की कुर्सी खींचकर बैठने लगे, तो ओमप्रकाश खटीक ने कहा कि वो टूट जाएगी, तब वो लकड़ी की कुर्सी पर बैठे। लेकिन पुराने भाजपा नेताओं के आने के बाद आयातित भाजपाई खुद को असहज महसूस करते रहे।
