September 30, 2025
img_20250329_200842130575628117789730.jpg

शिवपुरी। जिले के बैराड़ क्षेत्र के ग्राम फूलीपुरा में शासकीय तालाब का सीमांकन कराने गए सरपंच पति और राजस्व टीम के साथ एक दंपत्ति ने अभद्रता कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने एट्रेसिटी एक्ट की धमकी भी दी। इस घटनाक्रम का वीडियो बन जाने से दंपत्ति पर ही केस दर्ज हो गया।
ग्राम फूलीपुरा के सरपंच पति नवाब सिंह आज दोपहर में राजस्व टीम को साथ लेकर शासकीय तालाब का सीमांकन कराने पहुंचे। जब सीमांकन प्रक्रिया चल रही थी, तभी ठकुरी जाटव और उसकी पत्नी ममता ने आकर सरपंच पति सहित राजस्व टीम को धमकाया, तथा सीमांकन करने से रोकने का प्रयास किया। इतना ही नहीं उक्त दंपत्ति ने एट्रेसिटी एक्ट लगवाने की धमकी भी दी। इस बीच हुए घटनाक्रम का वहां खड़े एक शख्स ने वीडियो बना लिया। बस फिर क्या था, उक्त दंपत्ति के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित धमकी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page