September 30, 2025
img_20250326_1713514821983030435351105.jpg

शिवपुरी। जिले के इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम गिंदौरा में रहने वाले 30 वर्षीय युवक राहुल शर्मा पर।मंगलवार की शाम चार लोगों ने लाठी-डंडा से हमला बोल।दिया। घायल युवक ने थाने में मामला दर्ज कराया और जब वो अस्पताल पहुंचा तो हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बुधवार की सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया।
बताते हैं कि राहुल मंगलवार की शाम पुलिया के पास खड़ा था, तभी शिवजी भार्गव, महादेव भार्गव, कुलदीप भार्गव और छोटू भार्गव ने राहुल पर लाठी और लात-घूंसों से हमला बोल दिया। अधमरा छोड़कर उक्त हमलावर भाग गए। राहुल ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया तथा चोटों का उपचार कराने जब वो अस्पताल जा रहा, तब आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। राहुल।की मां का कहना है कि सुबह जब 4 बजे उठकर देखा तो बेटा गायब था। इसकी सूचना पुलिस की देकर परिजन राहुल की तलाश में जुट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page