September 30, 2025
img_20250324_2015537172061453822352874.jpg

भाजपा के जनपद सदस्य ने दिया धरना, तो प्रभारी मंत्री ने महल के सामने धरने की दी चेतावनी
शिवपुरी। पिछले17 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार होने से आम जनता के साथ-साथ अब भाजपा के नेता और मंत्री भी परेशान होने लगे। कोलारस से भाजपा के जनपद सदस्य ने जहां सोमवार को एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया, तो वहीं शिवपुरी के प्रभारी मंत्री ने ग्वालियर में महल के सामने धरना देने की चेतावनी दी है।
कोलारस के भाजपा जनपद सदस्य शिवकुमार चौहान ने प्रशासनिक लचरता से परेशान होकर भरी दोपहरी में एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया।
भाजपा युवा नेता शिव कुमार का कहना है कि हमारी सरकार में ही हम अपनी जनता के काम नहीं करवा पा रहे। हमारे क्षेत्र के गांव की महिलाएं 3 किमी दूर से पानी लेकर आने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि सांसद सिंधिया, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक और जनपद अध्यक्ष तो अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी पलीता लगा रहे हैं। शिवकुमार का कहना है कि जब हम अपनी जनता को सुविधाएं नहीं। दिलवा पा रहे, तो हम अपने पद से इस्तीफा दे रहे है। हालांकि इस दौरान एसडीएम कोलारस अनूप श्रीवास्तव भी उनसे बात करने आए थे।
अपना जिला छोड़, ग्वालियर के मांग रहे उद्योग
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज ग्वालियर में कहा कि यदि ग्वालियर में औद्योगिक इकाइयां नहीं लगीं, तो मैं महल के सामने धरने पर बैठ जाऊंगा। चूंकि प्रद्युम्न सिंह तोमर सिंधियानिष्ठ हैं, इसलिए धरने के लिए उन्होंने ग्वालियर का महल ही चुना है। महत्वपूर्ण बात यह है कि तोमर के प्रभार वाले शिवपुरी जिले में उद्योग धंधों की बरसों पुरानी मांग है, लेकिन उन्होंने शिवपुरी के लिए ऐसी मांग नहीं। रखी।

कोलारस एसडीएम ऑफिस के सामने धरना देते भाजपा नेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page