
करेरा के महुआर पुल पर हुआ गंभीर हादसा, चेचेरे भाइयों सहित बहन की मौत
शिवपुरी। करेरा के महुअर पुल पर रविवार को हुए एक सड़क हादसे में तीन युवा जिंदगियां मौत की नींद सो गई। महत्वपूर्ण बात यह है कि बाइक सवार चचेरे भाइयों और बहन को रॉन्ग साइड से आ रहे लोडिंग ने टक्कर मार दी।
शिवपुरी जिला न्यायालय में बाबू के पद पर पदस्थ अंकित राय (28) अपने चचेरे भाई सत्यम राय (20) और चचेरी बहन वैष्णवी (18) के साथ बाइक पर सवार होकर जब करेरा के महुअर पुल से गुजर रहे थे, इसी बीच सामने से तेज रफ्तार आ रहे लोडिंग ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में अंकित व सत्यम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल वैष्णवी ने ग्वालियर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद लोडिंग भी सड़क पर पलट गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

