September 30, 2025
img_20250321_2037423513512203881577668.jpg

शिवपुरी। झांसी-शिवपुरी लिंक रोड पर करधई घाटी के पास स्थित ठाकुर बाबा मंदिर के पुजारी का शव शुक्रवार की सुबह फांसी के फंदे पर लटका मिला। मामला संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर मार्ग कायम कर लिया है।
देहात थाना क्षेत्र में शिवपुरी-झांसी लिंक रोड पर स्थित ठाकुर बाबा मंदिर के पुजारी कमल किशोर शर्मा (36) का शव मंदिर परिसर में ही फांसी के फंदे पर लटका मिला। बताते हैं कि बाबा रात में मच्छरदानी लगाकर सोए थे, लेकिन सुबह उनका शव लटका मिला। बताया जाता है कि बाबा पहले बल्लारपुर मंदिर पर थे, और 6 माह पूर्व ही ठाकुर बाबा मंदिर पर आए थे। आशंका जताई जा रही है कि बाबा की हत्या कर शव को फंदे पर टांग दिया गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

बाबा के शव को पीएम के लिए ले जाती देहात थाना पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page