
बॉम्बे कोठी के आसपास बड़े एरिया में आग लगने से करनी पड़ी मशक्कत, बाद में हुआ फोरो सेशन
शिवपुरी। शहर के पर्यटन स्थल सिंधिया छत्री और बॉम्बे कोठी के पास स्थित जंगल में शुक्रवार की देर दोपहर आग भड़क गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एसडीएम उमेश कौरव, एएसपी संजीव मुले, तहसीलदार, नपाध्यक्ष, ट्रैफिक प्रभारी के अलावा नपा सीएमओ भी दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान आग बुझाने के लिए शिवपुरी नगरपालिका की दमकल के अलावा कोलारस, पोहरी, करेरा, नरवर से भी फायर ब्रिगेड बुलवा ली गई।
आज दोपहर लगभग 2 बजे जब तापमान अधिक था, इसी बीच छत्री परिसर के जंगल में एकाएक आग भड़क गई। पहले तो वहां तैनात कर्मचारियों ने पत्तों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से अपना दायरा बढ़ा लिया। इस बीच सूचना मिलते ही शिवपुरी नगरपालिका की दमकल के अलावा पानी के टैंकर भी छत्री परिसर में आग बुझाने पहुंच गई। इसके बाद वहां पर आग बुझाने के लिए जिले की दूसरी नगर परिषदों से फायर ब्रिगेड आने का सिलसिला शुरू हो गया। चूंकि छत्री परिसर के जंगल में आग ने बड़ा एरिया कवर कर लिया था, जिसके चलते उसे बुझाने के लिए दमकल की टीमों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
छत्री परिसर में लगी आग को बुझाने में लगभग ढाई घंटे की कवायद के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
फिर शुरू हुआ नेताओं का आगमन
आगजनी की सूचना मिलने पर सिंधियानिष्ठ नेताओं का आगमन शुरू हुआ। जिसमें हरवीर रघुवंशी, विजय शर्मा, राकेश गुप्ता, कपिल भार्गव सहित अन्य नेता भी वहां एकजुट हो गए।
जिलाध्यक्ष ने राख पर डाला पानी
नेताओं की आवाजाही के बीच बाद में सिंधिया की मेहरबानी से जिलाध्यक्ष बने जसमंत जाटव भी वहां पहुंचे। चूंकि उन्हें फोटोसेशन कराने के साथ वीडियो बनवाना था, तो बुझे हुई आग की राख पर पानी का प्रेशर चलाते हुए वीडियो बनवाए।
बाहर से अंदर आई आग
सिंधिया छत्री और बॉम्बे कोठी परिसर में लगी आग का कारण तो फिलहाल समझ नहीं आया, लेकिन जिस तरह से बाउंड्री के बाहर के सभी पेड़ों के नीचे सूखे पत्तों की राख थी, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बाउंड्री के बाहर किसी नशेड़ी या बीडी पीने वाले ने लापरवाहीं की, और अधिक तापमान के बीच सूखे पत्तों में भड़की आग बाहर से अंदर पहुंच गई।
