शिवपुरी। जिले से गुजरे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात बदरवास के ग्राम अटलपुर के पास प्याज से भरा ट्रक पलट गया। चूंकि रात अधिक हो गई थी, इसलिए सड़क पर बिखरी प्याज लुटने से बच गई। सूचना मिलते हो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक पलटने से बाधित हुए ट्रैफिक को खुलवाया।
महाराष्ट्र से 80 बोरी प्याज भरकर कानपुर के लिए रवाना हुआ ट्रक जब हाइवे पर बदरवास के अटलपुर में ब्रजवासी ढाबे के पास से गुजर रहा था, इसी बीच ट्रक चालक को नींद का झोंका आ जाने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक व हेल्पर मामूली रूप से घायल हो गए। ट्रक में भरी प्याज सड़क पर बिखर गई, तथा रस्ता अवरुद्ध हो गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बदरवास पुलिस ने ट्रक की बोरियों को किनारे करवाकर अवरुद्ध हुए रास्ते को खुलवाया। साथ ही जख्मी हुए ट्रक स्टाफ को उपचार के लिए पहुंचाया।
PuDulraj ETbDpx orBUxoY QKrdHpSw UQhlV sua ddTFWWzm