
तांत्रिक पर दर्ज हुए मामले में बढ़ना चाहिए हत्या की धारा, शहर में उठने लगी मांग
शिवपुरी। बीते 13 मार्च को तंत्र-मंत्र का शिकार हुए 6 माह के मासूम की आखिरकार मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने मासूम के साथ क्रूरता करने वाले तांत्रिक रघुवीर धाकड़ को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन उसमें हत्या की धारा बढ़ाए जाने की मांग उठने लगी।
गौरतलब है कि दिगोदी गांव में रहने वाले आदेश धाकड़ के 6 माह के मासूम बेटे को रामनगर के तांत्रिक रघुवीर धाकड़ ने जादू टोने के फेर में झुलसा दिया था। जिससे मासूम बच्चे की आंखों का कॉर्निया जलने से उसकी आंखें पहले ही चली गई थीं। इसके अलावा मासूम के चेहरे को भी दाग कर जला दिया था। जिसके चलते मासूम की हालत लगातार बिगड़ने पर उसे शिवपुरी जिला अस्पताल से ग्वालियर रैफर किया गया था। इसके बाद से मासूम की सेहत में कोई सुधार नहीं आया, और छठवें दिन मासूम जिंदगी की जंग हार गया।
इस दौरान मासूम के परिजनों ने तांत्रिक को बचाने का भी प्रयास किया था, तथा घटना को बदलते हुए बयान भी दिए थे। हालांकि कोलारस पुलिस ने तांत्रिक पर मामला दर्ज करके उसको गिरफ्तार कर लिया था। मासूम की मौत के बाद अब कोलारस पुलिस बच्चे का इलाज करने वाले डॉक्टरों से जानकारी इकट्ठी करने में जुट गई है।
