September 30, 2025
img_20250316_204151536074614318229828.jpg

एक साल पहले जमीनी विवाद में की थी भाई की हत्या
शिवपुरी। जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के दिगोदी गांव में शनिवार को एक परिवार पर हमला कर दिया। जिसने 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिन लोगों पर हमला हुआ है, उसके भाई की हमलावर एक साल पहले हत्या कर दी थी, और अब जेल से छूटकर आने के बाद फिर हमला कर दिया।
दिगोदी गांव में रहने वाले केशव धाकड़ के भाई मंगल सिंह की जमीनी विवाद के चलते हत्या कर दी गई थी। इस मामले में फरियादी केशव की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी महाराज सिंह, मुकेश सिंह, राजेश सिंह और सुखदेव सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जेल भेज दिया था।
बताते हैं कि हत्या के इस मामले में सभी आरोपी न्यायालय से 14 फरवरी 2025 को बरी हो गए। जबकि बीते 18 जनवरी 2025 को आरोपी पक्ष के बेटों गोलू, रिंकू व विकास आदि ने केशव धाकड़ के घर पर पथराव करके छत आदि तोड़ दिए थे।
बीती रात शनिवार को केशव धाकड़ के अलावा उनकी भतीजी प्रियंका और भावना के अलावा राहुल पर उक्त सभी आरोपियों ने एक राय होकर हमला कर दिया। जिसमें घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

हमले में घायल केशव की भतीजी जिला अस्पताल में भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page