
शिवपुरी। कोलारस के रामनगर में रहने वाले तांत्रिक रघुवीर धाकड़ ने इलाज के नाम पर 6 माह के मासूम को आग में झोंक दिया था। गंभीर रूप से जख्मी मासूम।का इलाज चल रहा है। इस मामले में बालक के परिजन जहां तांत्रिक को बचाने का प्रयास कर रहे थे, वहीं पुलिस ने उसके बारे में पता करके एफआईआर दर्ज कर ली है। तांत्रिक की तलाश में पुलिस जुट गई है।
कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने बताया कि बीते 13 मार्च को दीगोदी की राजवती के 6 माह के मासूम बेटे को रामनगर के तांत्रिक रघुवीर धाकड़ ने कई जगह जला दिया था। आग की लपटों की वजह से मासूम की आंखों पर विपरीत असर पड़ा है। मीडिया ने जब इस मामले को उजागर किया तो बच्चे के माता-पिता तांत्रिक को बचाने के फेर चाय गिरने से जलने की कहानी सुनाने लगे थे। लेकिन इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए रामनगर के तांत्रिक का पता करके, उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
उधर तांत्रिक को जब पता चला कि उसके इलाज से मासूम की जान खतरे में आ गई, तो उसने अपना बोरिया बिस्तर समेटकर रवानगी डाल दी। कोलारस पुलिस तांत्रिक की तलाश में जुटी हुई है।
