
गए थे डायरेक्ट डोरी खींचने, भागकर बचाई जान, गार्ड को भी पटक दिया
शिवपुरी। शहर के फतेहपुर रोड पर एसपीएस स्कूल के सामने स्थित कॉलोनी में शनिवार को बिजली कंपनी की टीम डायरेक्ट डोरियां खींचने जा पहुंची। कंपनी के कर्मचारी अपनी कार्यवाही शुरू कर पाते, उससे पहले ही कॉलोनी वालो ने पलट कार्यवाही कर दी। हालात यह बने कि बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई, जबकि उनके साथ गए सुरक्षा गार्ड को भीड़ ने वहीं पटक दिया। बाद में दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे, तथा शिकायत दर्ज कराई। महत्वपूर्ण बात यह है कि अवैध कॉलोनी बताकर बिजली कंपनी कनेक्शन के 40 हजार मांग रही है, जबकि स्थानीय लोग इतनी बड़ी राशि दे नहीं सकते।
ज्ञात रहे कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के प्रभार वाले शिवपुरी जिले में बिजली की समस्या से जहां जनता परेशान है, तो वहीं बिजली कंपनी के कर्मचारी खेतों में दौड़कर अपनी जान बचा रहे हैं। आज दोपहर में एसपीएस स्कूल के सामने कॉलोनी में जेई कैलाश अहिरवार के नेतृत्व में टीम डायरेक्ट डोरी खींचने पहुंची। टीम जब तक कार्यवाही करती, तब तक कॉलोनी के लोगों ने पलटवार करते हुए टीम पर हमला कर दिया। टीम के सदस्य जब तक कुछ समझ पाते, तब तक तो उन पर चौतरफा हमला हो गया। बिजली कंपनी के कर्मचारी खेतों की तरफ भागे।
जनता के हमले का शिकार हुई बिजली कंपनी की टीम के सदस्य कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। इसी बीच कॉलोनी के लोग भी कोतवाली पहुंच गए तथा शिकायत करते हुए कहा कि हमारी कॉलोनी में हर दूसरे दिन बिजली कंपनी की टीम हमारे तार खींच ले जाती है, जबकि हमारे घरों में कनेक्शन भी नहीं किए जा रहे हैं।
