
शिवपुरी जिले में नशे का कारोबार इस कदर हावी है कि अब परेशान लोग सड़क पर।उतरने को मजबूर हो रहे हैं। शुक्रवार को नरवर कस्बे में सर्व समाज के लोगों ने हाथ में नशे के खिलाफ तख्तियां लेकर रेली निकाली तथा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
नरवर की लोड़ी माता मंदिर पर आज स्थानीय लोग इकठ्ठा हुए तथा नशे की बुराइयों सहित उसके खिलाफ लिखे गए स्लोगन वाली तख्तियां हाथ में लेकर लोग नारेबाजी करते हुए नगर में निकले। यह रेलों तहसील कार्यालय पर पहुंची, जहां तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर नशे के बढ़ते कारोबार पर रोक लगाए जाने की मांग की।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि नरवर में स्मैक, गांजा, अफीम आदि नशे ने आमजन के साथ युवाओं और बच्चों के जीवन को संकट में डाल दिया है। बड़ी संख्या में लोग इसके आदी होकर अपना जीवन तो तबाह कर ही रहे हैं, साथ ही परिवार भी बर्बाद हो रहे हैं।
जिले में नशे के खिलाफ यदि लोग सड़को पर उतर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आए दिन पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई, जिले में तेजी से बढ़ते नशे के कारोबार के विरुद्ध ऊंट के।मुंह में जीरे के समान है।
