September 30, 2025
img_20250302_1934133335548930464254236.jpg

शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र के ऊमरीकला पंचायत के केनरा-केनरी गांव में बीते शनिवार की रात एक किसान के उस समय हाथ- पांव फूल गए, जब खेल में 8 फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया। जिसे देखकर किसान उल्टे पांव वापस लौट गया, तथा वन विभाग को सूचना दी। रविवार को फॉरेस्ट की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया।
केनरा-केनरी गांव में रामस्वरूप लोधी ने नीलेश शिवहरे का खेत बटाई पर लिया है। बीते शनिवार की शाम।को जब रामस्वरूप खेत में फसल देखने पहुंचे, तो उन्हें खेत में सरसराहट की आवाज सुनाई दी। जब वो आवाज की दिशा।में आगे बढ़े तो एक विशालकाय मगरमच्छ मुंह खोलकर उसकी तरफ बढ़ता दिखा। जिसके चलते रामस्वरूप खेत से तेज कदमों से बाहर निकल गए। तथा खेत में मगरमच्छ होने की सूचना तत्काल वन विभाग को दी। चूंकि शनिवार को रात हो गई थी, इसलिए वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने रविवार की सुबह खेत पर पहुंचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। फॉरेस्ट की टीम उसे वाहन में लादकर शिवपुरी लेकर आई, तथा उसे सुरक्षित पानी में छोड़ दिया।

मगरमच्छ का रेस्क्यू करने वाली फॉरेस्ट की टीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page