September 30, 2025
img_20250225_1806332265653410848678985.jpg

शिवपुरी। जिले की तहसील कोलारस के ग्राम करमई की आदिवासी महिलाओं ने आज कलेक्ट्रेट में आवेदन देकर अपने गांव में बिक रही अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की। महिलाओं का कहना था कि यदि प्रशासन ने जल्द ही अवैध शराब की बिक्री को नहीं रोका, तो फिर हम उग्र आंदोलन करेंगे।
ग्राम करमई की आदिवासी महिलाओं का कहना था कि हमारे गांव में शराब दूसरी दुकानों के अलावा कुछ लोग अपने घर से कमीशन पर शराब बेच रहे हैं। जिसके चलते हमारे घरों के पुरुषों को आसानी शराब मिल जाती है, जिसके चलते घरों में लड़ाइयां हो रही हैं, साथ ही दूसरे शराबी महिलाओं और युवतियों के साथ नशे में छेड़छाड़ करते।हैं।

अवैध शराब बिक्री का विरोध करतीं महिलाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page