September 30, 2025
img-20250221-wa00155041358993906890497.jpg

बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए प्रशासन ने लगाया है रात 10 बजे के बाद डीजे पर प्रतिबंध
शिवपुरी। कोतवाली पुलिस द्वारा रात्रि में तेज आवाज में ध्वनि प्रदूषण कर रहे दो डीजे को जप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक 13 फरवरी को बोर्ड की परीक्षाओं को मद्देनजर जिला कलेक्टर द्वारा रात्रि में 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच में डीजे व अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों को प्रतिवबधित के आदेश को सख्ती से लागू कराने के लिए निर्देशित किया गया है। इस आदेश के पालन में रात्रि में हर रोज चैकिंग की जा रही है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा रात्रि में शहर भ्रमण व चैकिंग के दौरान दिनांक 20 फरवरी को पोहरी चौराहे के पास स्थित कृष्णा पैलेस के पास रात्रि में तेज आवाज में बज रहे ध्वनि विस्तारक यंत्र को आदेश का उल्लघन किए जाने पर डीजे मालिक हेमंत जाटव पुत्र श्रीलाल जाटव निवासी काली माता मंदिर के पास शिवपुरी के अपराध कमांक 115/25 धारा 15 मप्र कोलाहल नियंत्रण अधिनियम व 223 बीएनएस का पंजीवद्ध कर ध्वनि विस्तारक यंत्र जिसका नाम इवेन्ट डीजे है को मय वाहन कमांक एमपी 33 एल 2575 के जप्त किया गया है। इसी कम में महल कालोनी रोड पर देर रात्रि में तेज आवाज में बज रहे ध्वनि विस्तारक यंत्र के मालिक अमन ओझा पुत्र लखन ओझा निवासी धाकड कालोनी मनियर शिवपुरी के विरूद्ध अपराध कमांक 116/25 धारा 15 म०प्र० कोलाहल नियंत्रण अधिनियम व 223 बीएनएस का पंजीवद्ध कर ध्वनि विस्तारक यंत्र जिसका नाम केजी डीजे है को मय वाहन क्रमांक एमपी 33 जी 1101 के जप्त किया गया। पूर्व में सभी डीजे संचालकों को समय का ध्यान रखने संबंध में बताया गया एवं वोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुये इस प्रकार की कार्यवाहिया सतत जारी रहेगी जिससे विद्यार्थियों को रात्रि समय पढाई में व परीक्षा के समय में कोई परेशानी / व्यवधान न हो एवं शहर के आम नागरिको को तेज ध्वनि वाले यंत्रों से कोई परेशानी न हो।
सराहनीय भूमिकाः.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, थाना प्रभारी उनि. सुमित शर्मा, उनि. रामेन्द्र सिंह चौहान, उनि. आदित्य सिंह राजावत, सउनि अमृतलाल, प्रआर. 15 रघुवीर पाल, प्रआर. 374 गजेन्द्र सिंह परिहार, प्रआर. 335 महेश भास्कर, आर. 631 अजय यादव, आर. 248 भोला राजावत, आर. 767 अजीत राजावत, आर. 528 महेन्द्र सिंह तोमर, आर. 709 शिवांशु यादव, की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page