
शिवपुरी शहर सहित जिले में इन दिनों मिलावटी व दूषित खाद्य सामग्री धड़ल्ले से बिक रही है, और फूड सेफ्टी वाले जिम्मेदार आंख मूंदे बैठे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर की माधव बिहार कॉलोनी से आया है।
बायपास रोड स्थित माधव बिहार कॉलोनी में रहने वाले बलवीर व वैजयंती की शादी की सालगिरह रविवार को थी। जिसके लिए वो जय बेकरी से एक केक लेकर आए थे। रात में जब केक काटकर उसे परिवार के 5 बच्चों ने खाया, तो उनकी तबियत बिगड़ने लगी। उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
महत्वपूर्ण बात यह है कि शिवपुरी में पदस्थ फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर बरसों से तैनात हैं, जिसके चलते उनसे सभी मिलावटखोरों की सेटिंग है। यही वजह है कि जिले में मिलावटी और दूषित खाद्य सामग्री धड़ल्ले से बेची जा रही है।
