बीआरएस लेकर गए कर्मचारी, कॉलोनी हो गई खाली, दूसरे विभागों के कर्मचारी बसा रहे
शिवपुरी। यूं तो शिवपुरी-गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय है, लेकिन उनके ही विभाग की कॉलोनी के हाल-बेहाल हो गए। जाधव सागर तालाब के पास स्थित बीएसएनएल कॉलोनी के मकानों की दीवारों में झाड़ियां उग आई हैं।
शिवपुरी-गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बीते 10 जून 2024 को केंद्रीय दूरसंचार एवं विमानन मंत्री बने। उन्हें मंत्री बने हुए 8 माह गुजर गए,।लेकिन उनके मंत्रालय के विभाग यानि बीएसएनएल ऑफिस से लेकर कर्मचारियों के शासकीय आवासों की पुताई तक नहीं हो सकी। बीएसएनएल कॉलोनी में कुल 37 कर्मचारी आवास हैं, जिनमें से 14 भरे हुए हैं, जबकि शेष खाली पड़े हैं। चूंकि बीआरएस लेने के बाद बीएसएनएल में स्टाफ कम हो गया, तथा कॉलोनी वीरान हो गई। अब उसमें दूसरे विभाग के कर्मचारी भी निवास कर रहे हैं।
चूंकि केंद्रीय कर्मचारी का एचआर (हाउस रेंट) 2500 रुपए महीना है, जबकि स्टेट कर्मचारी को महज 500 रुपए ही मिलते हैं। इसलिए दूसरे विभाग के राज्य कर्मचारी भी इसमें किराया देकर नहीं रह पा रहे।
टीडीएम आरके अग्रवाल का कहना है कि हम जल्द ही ऑफिस का कायाकल्प एवं कॉलोनी के क्वार्टरों को दुरुस्त करवाएंगे।