शिवपुरी। जिले से गुजरे कोटा-झांसी फोरलेन पर सुरवाया थाना क्षेत्र में बीती रात एक तेज रफ्तार वाहन ने मादा तेंदुआ को टक्कर मार दी। शनिवार की सुबह जब हाइवे किनारे तेंदुआ मृत मिला, तो इसकी।सूचना माधव नेशनल।पार्क प्रबंधन को दी। पार्क की टीम ने मादा तेंदुआ का पीएम करवा कर उसका अंतिम संस्कार कराया।