मामला लखेश्वर स्कूल का परीक्षा केंद्र पोहरी सीएम राइज बनाए जाने का
शिवपुरी।जिले के बैराड़।स्थित लॉर्ड लखेश्वर।उमावि निजी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को।कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दे दिया। यह बच्चे परीक्षा केंद्र।बदले जाने का विरोध कर रहे।हैं, जबकि शिक्षा विभाग व प्रशासन ने नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्र बदला है,जिसे पुनः उसी स्कूल में।कराए जाने के लिए बच्चों को मोहरा बनाया जा रहा है।
हर साल बोर्ड परीक्षाओं में नकल के लिए चर्चित लखेश्वर उमावि निजी स्कूल में ना केवल पोहरी- बैराड़ बल्कि दूसरे जिलों के भी बच्चे परीक्षा फार्म भरते हैं। बताया जाता है कि बोर्ड परीक्षा में पास कराने की गारंटी ली जाती है। जिसमें एक मुश्त राशि परीक्षार्थियों के अभिभावकों से वसूल करके।उन्हें परीक्षा में नकल कराया जाता था। जब लखेश्वर स्कूल नकल के लिए अधिक चर्चित हो गया तो अब उसके नाम के आगे लॉर्ड लखेश्वर स्कूल का नाम दिया गया है। इस वर्ष उक्त स्कूल में हाईस्कूल के 268 एवं हायर सेकेंडरी में 304 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा है।
शिक्षा विभाग एवं प्रशासन ने पिछली रिपोर्टों को देखते हुए इस बार उक्त लखेश्वर स्कूल का परीक्षा केंद्र सीएम राइज स्कूल पोहरी में कर दिया है। केंद्र बदलते ही पास होने की गारंटी असमंजस में हो गई। बस यही वजह है कि बोर्ड परीक्षा का ठेका।लेने वालों ने आज स्कूली बच्चों को कलेक्ट्रेट भेजकर परीक्षा केंद्र बदले जाने की मांग रखी।
बच्चों का कहना है कि हमारे घरों से पोहरी 30 से।लेकर 50 किमी दूर है। इस पर।कलेक्टर ने जहां डीईओ से बात करने की बात कही, तो वहीं शिवपुरी तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा ने बच्चों से कहा कि हम आपको बस आदि का साधन उपलब्ध कराएंगे। लेकिन बच्चे एक ही बात पर अड़े थे कि हमारा परीक्षा केंद्र उसी स्कूल या उसके आसपास ही बनाया जाए।