September 30, 2025
img_20250203_1318435379556179985511739.jpg

शिवपुरी। शहर के अस्पताल चौराहे से कलेक्ट्रेट को जोड़ने वाले रास्ते पर पिछले 6 दिन से मिट्टी का ढेर लगाकर आवागमन बंद कर दिया। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस काम को करवाने के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी या इंजीनियर भी नजर नहीं आ रहे, लेवर अपना काम कर रही है।
जिस तरह से इस गड्ढे में सीवर का चैंबर सड़क क्रॉस करके बनाया गया है, उसका आसपास के चैंबर से कहीं कनेक्शन नजर नहीं आ रहा। चूंकि सड़क पर लगा मिट्टी का ढेर पूरी तरह से गीला है, इसलिए उतने एरिया की सड़क भी उस समय खराब हो जाएगी, जहां पर यह ढेर लगा है। वर्तमान हालातों को देखकर तो लग रहा है कि शायद शहर को परेशान करने के लिए यह ढेर लगा है। इस फेर में शहरवासियों को आधा किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है।
चाहे जहां खड़ी करो गाड़ी
जो रस्ता पिछले 6 दिन से बंद है, उसके दोनों ओर दुकानें हैं। दुकानों पर काम के।लिए आने वाले लोग अपने वाहन बीच रोड पर भी लगा रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि कोई दूसरा वाहन नहीं आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page