
शिवपुरी। आज 2 फरवरी को थाना कोतवाली क्षेत्र में स्थित पोहरी बस स्टैंड सुलभ कांप्लेक्स के पास कल्पना ट्रेवल्स की बस के अंदर एक व्यक्ति की काफी दिन पुरानी बॉडी मिलने की सूचना पुलिस को मिली।
सूचना मिलते ही तत्काल टी आई कोतवाली मय हमराह फोर्स 31 मोबाइल 6 मोबाइल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जाकर देखा बस में से बहुत तेज दुर्गंध आ रही थी बस के अंदर जाकर देखा एक व्यक्ति मुंह के बल डला हुआ था दुर्गंध आ रही तत्काल बॉडी को बस से नीचे उतारा गया बॉडी की पहचान कराई गई पहचान ना हो सकी आसपास चेक किया गया कोई कागजात न मिलने से बॉडी को पीएम हाउस सुरक्षित रखवा दिया गया है थाने पर मर्ग कायम कर अग्रिम विवेचना की जाएगी

