
97 कर्मचारियों के खाते में डाल दिया डबल वेतन, नपा पहले से झेल रही आर्थिक संकट
अपने फायदे को देख नाकेदार को नियम विरुद्ध बनाया एकाउंटेंट, अब झाड़।रहे पल्ला
शिवपुरी। अपने कारनामों के लिए कुख्यात हो चुकी नगरपालिका शिवपुरी में एक और कारनामा कर दिया। इस बार नपा के एकाउंटेंट ने 97 कर्मचारियों के खाते में डबल वेतन डाल दिया। पहले से ही आर्थिक संकट से गुजर रही नपा में इस बड़ी गलती करने वाला एकाउंटेंट असल में नाकेदार है, जिसे नपा के कर्ताधर्ताओं ने अपने फायदे के लिए नियम विरुद्ध एकाउंटेंट बना दिया।
गौरतलब है कि नगरपालिका में एकाउंटेंट रहे राघवेंद्र श्रीवास्तव का जब नोटों की गड्डियां लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था, तब आनन्-फानन में उन्हें हटाकर नपा में नाकेदार यशपाल जाट को नियम विरुद्ध एकाउंटेंट बनाकर बिठा दिया। नपा को अपनी मलकीयत मान बैठे जिम्मेदार ने यह सोचकर एकाउंटेंट बनाया कि उनका कमीशन सही समय पर मिलता रहेगा।
अब जबकि नाकेदार को एकाउंटेंट बनाया, तो उन्होंने भी 97 कर्मचारियों को डबल वेतन उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया। पहले से आर्थिक संकट झेल रही नगरपालिका में यह गलती आर्थिक नुकसान की वजह बन गई। अब नपा सीएमओ इशांक धाकड़ उन कर्मचारियों को नोटिस देने की बात कर रहे हैं, जिनके खाते में डबल वेतन डाला गया। साथ ही वो अब एकाउंटेंट को हटाने की बात भी कर रहे हैं। बड़ा सवाल यह है कि क्या सीएमओ को अभी तक पता नहीं था कि नपा।में नाकेदार को एकाउंटेंट बनाया गया है। यदि पता था तो फिर अभी तक उसे बदलने की कवायद क्यों नहीं की गई।
शिवपुरी से विशेष लगाव
नपा में पदस्थ नाकेदार कम एकाउंटेंट यशपाल जाट का शिवपुरी से विशेष प्रेम है। यही वजह है कि दतिया जिले में ट्रांसफर होने के बाद भी जाट यहां से नहीं गए, और जुगाड करके वापस आ गए। महत्वपूर्ण बात यह रही थी कि शिवपुरी से रिलीव होने के बाद दतिया में ज्वाइनिंग नहीं की, और उतने महीनों का वेतन शिवपुरी नपा में एकाउंटेंट बनकर निकाल।लिया था।
