
पूर्व सांसद का चेहरा पोतने वाला पेंटर बोला::
मेरे कर्मचारी से गलती हो गई, और इंसान तो गलतियों का पुतला है
शिवपुरी। गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे डॉ. केपी यादव द्वारा दिए गए टैंकर पर बने फोटो का चेहरा पोतने वाले पेंटर पर कोतवाली में नपा सीएमओ ने मामला दर्ज करा दिया, जबकि आरोपी बने पेंटर का कहना है कि मेरे कर्मचारी से गलती हो गई, और इंसान तो गलतियों का पुतला है।
गौरतलब है कि पूर्व सांसद डॉ. केपी यादव द्वारा दिया गया पानी का टैंकर जब दिया गया था, तो उसे परिसर से बाहर ही नहीं निकाला गया। इतना ही नहीं टैंकर के पहिए भी नपा सीएमओ के कक्ष के सामने से गायब हो गए थे। इसी दौरान सांसद रहे डॉ. यादव जब कलेक्ट्रेट में बैठक ले रहे थे, तब उन्होंने बैठक में नपा सीएमओ से पूछा था कि मेरे टैंकर के पहिए कहां गए। तब आनन- फानन में पहिए लगाए गए थे।
इसका मतलब यह है कि पूर्व सांसद के टैंकर पर यह पहला अत्याचार नहीं है, इससे पहले से उनके नाम का टैंकर नपा शिवपुरी द्वारा की जा रही बेकदरी झेल चुका है।
बोला पेंटर: मै तो बीमार था
नपा सीएमओ द्वारा दर्ज कराए गए प्रकरण में आरोपी बना पेंटर नवीन का कहना है कि यह काम दो माह पहले किया था। उस समय मेरी तबियत खराब थी, तो कर्मचारी बबलू पेंटर ने पोत दिया था। अभी तक मुझसे पुलिस ने कोई पूछताछ नहीं की है।
बोले टीआई: विवेचक से पूछना पड़ेगा
कोतवाली में पेंटर के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है। उस मामले के विवेचक से पूछना पड़ेगा।
कृपाल सिंह राठौड़, टीआई कोतवाली
