September 30, 2025
img_20241003_1519122456929427255708587.jpg

शिवपुरी में गुरुवार 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हर्षोल्लास से हुई। कलश यात्रा के साथ देवी प्रतिमाओं को ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते व गुलाल।उड़ाते हुए स्थापना के लिए ले गए।
आज सुबह से ही शिवपुरी शहर के देवी मंदिरों पर पूजा-अर्चना के लिए भक्तों के जाने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर दोपहर तक चलता रहा। वहीं शहर के फिजिकल स्थित मूर्ति वाली गली में दोपहर बाद से प्रतिमाओं को ले जाने का क्रम शुरु हो गया, जिसके चलते फिजिकल रोड पर ट्रेफिक भी बाधित होता रहा। शहर में एक सैकड़ा स्थानों पर देवी प्रतिमाओं की स्थापना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page