October 1, 2025

85 फीट ऊंचे रावण पुतले का आज होगा गांधी पार्क में दहन, क्षत्रिय समाज निकालेगा चल समारोह
शहर के सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड पर पंजाबी परिषद 51 फीट ऊंचा रावण पुतला जलाएगी

शिवपुरी। असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा पर्व 2 अक्टूबर को शिवपुरी शहर सहित जिले में भी हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस बार शिवपुरी के इतिहास में सबसे ऊंचा 85 फीट के रावण पुतले का दहन होगा। दशहरे पर क्षत्रिय समाज का चल समारोह भी शहर में निकाला जाएगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार दशहरे पर ही गांधी जयंती भी मनाई जाएगी।
शिवपुरी शहर के गांधी पार्क में बीते एक माह से रावण के पुतले का निर्माण संजय खान की टीम के रही है। 2 लाख रुपए की लागत से बन रहे रावण के पुतले की ऊंचाई 85 फीट होने की वजह से उसे बेलेंस करने के लिए इस बार ढांचे में लोहे की रिंग डाली जा रही हैं। मानव वेलफेयर सोसाइटी शिवपुरी द्वारा इस पुतले का निर्माण कराया जा रहा है। दो दिन से हो रही बारिश की वजह से पुतले का निर्माण वॉटरप्रूफ टेंट में किया जा रहा है। वहीं दूसरा रावण सिद्धेश्वर की धर्मशाला में बनाया जा रहा है, जिसकी ऊंचाई 51 फीट है। शहर में तीसरा रावण दहन काली माता मंदिर के पास किया जाता है।

क्षत्रिय महासभा निकालेगा श्रीराम शोभा यात्रा

क्षत्रिय महासभा शिवपुरी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा के अवसर पर गुरुवार को विशाल श्रीराम शोभा यात्रा निकाली जाएगी। सभी समाजजन, महिलाएं, युवा, वीरांगनाएं सुबह 11 बजे चिंताहरण मंदिर पर एकत्रित होंगे। जहां साफा बांधने का कार्य संपन्न होगा। उसके उपरांत शोभा यात्रा प्रारंभ होगी जिसमें रथो पर संत विराजमान होंगे। शोभायात्रा चिंता हरण मंदिर से प्रारंभ होकर माधव चौक, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा, अग्रसेन चौक से दुर्गादास चौक होकर लव कुश वाटिका पहुंचेगी। जहां शस्त्र पूजन एवं दशहरा मिलन का आयोजन होगा। इस दौरान वृद्धजनों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही निबंध प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे शोभा यात्रा के दौरान युवा वीरागनाओ द्वारा तलवारबाजी का प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page