September 30, 2025
img-20250215-wa00184966602803336707295.jpg

शिवपुरी पुलिस द्वारा स्मैक के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई  है। थाना देहात पुलिस द्वारा 40 ग्राम स्मैक कीमती 5 लाख रुपये के साथ आरोपी ब्रिजेश गिर गोस्वामी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा नशा स्मैक, चरस, गांजा व शराब माफिया को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिये मुहीम चलायी जाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं। थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर की सूचना पर दबिस देकर कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में आज दिनांक 15.02.25 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति फोरेस्ट चौकी के पास लालू की कोठी के कच्चे रोड थाना देहात जिला शिवपुरी पर स्मैक बेचने की फिराक में खडा है, जिस पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी ब्रिजेश गिर गोस्वामी पुत्र रामगिर उम्र 36 साल निवासी ग्राम जाखनौद थाना पोहरी जिला शिवपुरी के कब्जे से अवैध रूप से रखे मादक पदार्थ 40 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत करीबन 5 लाख रुपये को जप्त कर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका::

निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव थाना प्रभारी देहात, उनि. सपना रावत, प्रआर.302 सुरेन्द्र दुबे, प्रआर.201 सुनील भार्गव, आर.511 बदन सिंह, आर.904 मुकेश सिंह, आर.387 भरत मीणा, आर. 708 रणवीर शर्मा, आर. चालक 699 ऋषभ करारे थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page