
शिवपुरी। अपनी 4 साल की बेटी और 16 महीने के बेटे को लेकर आकाश बाथम मंगलवार को कलेक्ट्रेट आया। आकाश की पत्नी पिछले 15 दिन से लापता हो गई, जिसकी तलाश में वो कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस शिकायती आवेदन देने पहुंचा।
शिवपुरी के लुधावली में रहने वाले आकाश बाथम की पत्नी रेणु बीते 25 मई की रात को घर से रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। आकाश ने पहले अपने स्तर पर रेणु को ढूंढने का प्रयास किया, और जब उसका कुछ पता नहीं चला, तो आज कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस में शिकायत करने आया। इस दौरान उसके साथ 4 साल की बेटी और 16 महीने का बेटा भी साथ था। आकाश का कहना है कि बच्चे बहुत छोटे हैं, और ऐसे में पत्नी के लापता हो जाने से उसकी परेशानी बढ़ गई।
आकाश ने बताया कि रेणु अपने साथ मोबाइल।लेकर गई है, लेकिन उसका मोबाइल लगातार बंद आ रहा है। पीड़ित पति ने अपनी पत्नी के मोबाइल के आधार पर लोकेशन ट्रेस करने की गुहार लगाई है।
