
नगरपालिका शिवपुरी का 2 अरब 64 करोड़ का बजट तैयार, मुक्तिधाम दमकाने की तैयारी
शिवपुरी। राजमाता के नाम पर शिवपुरी शहर में 3 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से एक पार्क बनाने के साथ ही उसमें राजमाता की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। यह पार्क राजमाता कै. विजयराजे सिंधिया का नहीं, बल्कि राजमाता माधवी राजे सिंधिया के नाम का पार्क होगा,।जिसमें उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। इस बिंदु को नगरपालिका शिवपुरी के वार्षिक बजट में शामिल किया गया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि नपा शिवपुरी का वर्ष 2025- 26 के लिए 2 अरब 62 करोड़ का बजट बनाया गया है।
नगरपालिका शिवपुरी में वार्षिक बजट 2025- 26 के लिए बैठक 11 मार्च को होना तय हुआ है। बजट के इस एजेंडे में यूं तो 12 बिंदु शामिल किए हैं, जिसमें मुक्तिधाम को दमकाने की तैयारी नपा के जिम्मेदारों ने की है। नपा के 2 अरब 62 करोड़ 34 लाख के इस बजट में मुक्तिधाम के पास स्टेडियम रोड पर 3 करोड़ 88 लाख 20 हजार रुपए की लागत से पार्क, सामुदायिक भवन एवं गौशाला बनाया जाना प्रस्तावित है। यानि जिंदा लोगों के।लिए भले ही कुछ ना कर रहे हों, लेकिन मुक्तिधाम।को चमकाने की तैयारी है। वहां की सड़क भी इतनी अच्छी बनाई है कि अंतिम यात्रा में कोई दिक्कत नहीं आती है।
इतना ही नहीं गौरी गणेश नवीन कुंड के नाम पर भी 1 लाख रुपए कम 2 करोड़ रुपए 1.99 करोड़() ठिकाने लगाने की तैयारी कर ली है। जबकि पूर्व का कुंड पर्याप्त है, फिर नवीन कुंड की जरूरत क्या है…????।
बजट के एजेंडे में यह भी हैं बिंदु:


- नपा क्षेत्र में नवीन दुकानों के निर्माण को स्वीकृति
- शहर में नपा के सामुदायिक भवनों एवं मानस भवन का प्रतिदिन के हिसाब से किराया संशोधन
- नपा क्षेत्र में मौजूद बरसों पुरानी कालोनियों एवं बस्तियों में वैध कॉलोनी के समरूप विकास शुल्क वसूली पर चर्चा। यानि वसूली की तैयारी।
- शहर के वार्डों में अनुपयोगी शौचालय हटाने, तथा आवश्यकतानुसार निर्माण करने पर विचार
- विभिन्न पार्कों एवं स्थानों पर महापुरुषों की प्रतिमाएं लगाने पर विचार। यह बिंदु ठीक है, लेकिन नपा के जिम्मेदारों ने एजेंडे में महापुरुषों की मूर्ति लगाना लिखा है, जबकि मूर्ति भगवान की होती है।
- नपा की दुकानों के आगे हुए अतिक्रमण हटाना तथा शहर की चारों दिशाओं पर।प्रवेश द्वार बनेंगे।