
महज 24 घंटे में दबोचा मंगलसूत्र लूटने का आरोपी, माल भी किया बरामद
टेकरी बाजार में खरीदारी करने आई महिला से बलपूर्वक की थी लूट, कोतवाली पुलिस ने दिखाई सक्रियता
शिवपुरी। शहर के व्यस्ततम टेकरी बाजार में खरीदारी करने आई महिला के गले से मंगलसूत्र लूटने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने लूटा गया माल भी बरामद कर लिये।
बीते 30 जुलाई को थाना कोतवाली पर फरियादिया पुष्पा त्यागी पत्नी जगदीश त्यागी निवासी वन बिहार कालोनी शिवपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वो टेकरी सुनार गली पर खरीददारी करने गई थी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति आया और बलपूर्वक उसका सोने का मंगलसूत्र व 27 सोने के मोती लूट कर भाग गया। महिला की रिपोर्ट पर से अप.क्र. 508/25 धारा 309 (4) बीएनएस 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों केनिर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड व्दारा अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाईं गई। टीम व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की पतारसी करने के लिए शहर में लगे सभी सीसीटीव्ही कैमरो को वारीकी से चैक किया गया। घटना की कड़ी से कडी जोडते हुए दिनांक 31.07.25 को फरियादिया व्दारा बताए गए हुलिया के अनुसार एक आरोपी के कस्टम गेट शिवपुरी पर खडे होने की सूचना मिली। जिस पर टीम व्दारा उक्त स्थान पर दबिश देकर आरोपी को पकडा, जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बंटी रावत पुत्र रामस्वरुप रावत निवासी ग्राम मानपुर थाना सिरसौद शिवपुरी का होना बताया। उक्त आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर लूट की घटना को कारित करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लूटा गया सोने का मंगलसूत्र व 27 सोने के गुरिया कीमती 70000रु. का बरामद किया गया कोतवाली पुलिस व्दारा महज 24 घण्टे के अन्दर लूट के आरोपी को गिर0 कर लूटा गया समस्त मसरुका बरामद किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि० सुमित शर्मा, उनि० मुरारी यादव, प्र.आर. संतोष वैश्य, प्र०आर० 890 अवतार सिंह, प्र.आर. 335 महेश भास्कर, प्र.आर. 54 योगेश राठौड, आर0 285 राहुल कुमार, आर0 508 महेन्द्र तोमर, आर0 1031 अजय यादव, आर० बृजेश जादौन, आर० अनित बुनकर, आर0 681 जितेन्द्र रावत, आर० सुनील जाट, आर० उपेन्द्र रावत की विशेष भूमिका रही।
पुलिस गिरफ्त में लूट का आरोपी
1 thought on “महज 24 घंटे में दबोचा मंगलसूत्र लूटने का आरोपी, माल भी किया बरामद”