शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील में रहने वाले शकर लोधी से छिड़वाहा के पटवारी दिग्विजय परिहार को 23 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ग्वालियर ने पकड़ा। पटवारी ने 3 नामांतरण करने के एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसमें से 2 हजार रुपए टोकन मानी वो ले चुका था।