
20 हजार लेकर करवा दी फर्जी शादी, साहब अब इसे बीबी मानूं या नहीं..? एक कमरे में कर दी शादी, और दे दिया फर्जी प्रमाण पत्र, ना ढाई लाख मिले, ना मिला दहेज
शिवपुरी कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जनसुनवाई में कोलारस विधानसभा के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम खेरोना डांग निवासी कपिल चिड़ार की शादी यह कहकर करवा दी कि शासन की ओर से ढाई लाख रुपए नगद और गृहस्थी का सामान मिलेगा।
कपिल ने बताया कि एक बंद कमरे में शादी करके एक फर्जी प्रमाण पत्र पकड़ा दिया। यह काम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्पना नामदेव और संदीप धाकड़ ने 20 हजार रुपए लेकर किया। अब कपिल कलेक्ट्रेट में अपने ढाई लाख रुपए और गृहस्थी का सामान के अलावा यह पूछने आया कि इसे मै अपनी बीबी मानूं या नहीं..?। क्योंकि शादी को तो वो खुद फर्जी बता रहा है.
1 thought on “20 हजार लेकर करवा दी फर्जी शादी, साहब अब इसे बीबी मानूं या नहीं..?”