
मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान फिर खोई सांस, तो फिर वापस नहीं आई, हुई मौत
शिवपुरी। शहर के फिजिकल क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले एक 14 वर्षीय छात्र को बीती रात अपने घर पर साइलेंट हार्ट अटैक आ गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने छात्र की थमी सांसों को सीपीआर देकर वापस बुलाया, लेकिन बाद।में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
इंदिरा कॉलोनी में रहने वाला कक्षा 9 का छात्र जयदीप राठौर, शनिवार की रात 10 बजे जब खाना खा रहा था, तभी उसको एकएक हार्ट अटैक।आने से वो वहीं गिर गया। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक जयदीप की धड़कने बंद हो गईं थीं। इस बीच ड्यूटी डॉक्टर ने जयदीप को सीपीआर देकर उसकी रुकी हुई धडकनों को वापस बुलाया। फिर से सांस वापस आने से जहां एक तरफ जयदीप के।परिजनों को आस बंधी, तो वहीं डॉक्टरों ने उसे बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बताते हैं कि मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान जयदीप की धड़कने थम गई, जो फिर वापस नहीं आईं। परिजनों ने अपने बेटे का पीएम करवाने से इनकार कर दिया था।
