
10 साल के मासूम की नदी में डूबने से मौत, तीन बहनों में इकलौता भाई था
शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्रके भटनावर में नदी किनारे पुलिया पर खेल रहा एक 10 वर्षीय मासूम की नदी में डूबने से मौत हो गई। बालक की लाश एक घंटे बाद मिली। मृतक बालक तीन बहनों में इकलौता भाई था।
भटनावर निवासी 10 वर्षीय कृष्णा बाथम पुत्र विनोद बाथम, आज नदी किनारे पुलिया पर दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते समय कृष्णा की चप्पल पुलिया के पास पानी में चली गई, जिसे निकालने के फेर में कृष्ण झुका तो वो नदी में जा गिरा। चूंकि उस समय नदी में पानी का बहाव तेज था, इसलिए पानी में मासूम खो गया। उसे बचाने के लिए गांव के कुछ लोगों ने नदी में कूदकर तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। लगभग एक घंटे बाद मासूम की लाश नदी के किनारे पर पड़ी मिली। बालक की मौत से विनोद के घर में कोहराम मच गया, क्योंकि वो तीन बहनों।में इकलौता भाई था। पुलिस ने शव का पीएम करवाकर लाश परिजनों को सौंप दी।
बालक की तलाश करते स्थानीय लोग व पुलिस
1 thought on “10 साल के मासूम की नदी में डूबने से मौत, तीन बहनों में इकलौता भाई था”