
शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर में रविवार की रात करीना जाटव के बेटे सनी जाटव की बारात दुल्हन लेकर लौटी, और ग्रह प्रवेश का कार्यक्रम चल रहा था।
सनी ने बताया कि जब आगौनी का कार्यक्रम चल रहा था, तभी लोहादेवी गांव के गोलू यादव और सुनील यादव कार से, जबकि अंकेश यादव और लवकुश यादव बाइक से करीना के घर के सामने से तेज रफ्तार में वाहन लेकर निकले। जब यह युवक दो-तीन बार निकले, तो करीमा के परिजनों ने विरोध जताया, तो उक्त युवक गाली गलौच के बाद मारपीट करने को लाठियां लेकर आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलीं, जिसमें दूल्हे के बड़े भाई के सिर में गंभीर चोट आई और 15 टांके लगाए गए। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें एक पक्ष के करीमा, भरत जाटव,धर्मेंद्र और जीतू जाटव के खिलाफ तथा दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर अंकेश यादव, सुनील यादव, गोलू यादव और लवकुश यादव के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया।
