September 30, 2025
img_20250305_2108048025472580143626911.jpg

एक माह से भटक रहा पिता, स्कूल प्रबंधन ने झाड़ा पल्ला, पुलिस ने दर्ज किया मामला
शिवपुरी। उत्सव हत्याकांड के बाद एक बार फिर शिवपुरी शहर का हैप्पीडेज स्कूल फिर से एक साढ़े 3 साल की मासूम छात्रा के साथ गलत काम किए जाने का आरोप पीड़िता के पिता ने लगाया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जबकि स्कूल प्रबंधन इस मामले को झूठा करार देते हुए पल्ला झाड़ने का प्रयास कर रहा है। महत्वपूर्ण बात यह है कि पिछले दिनों बाल संरक्षण के पदाधिकारियों के फोटो तो सोशल मीडिया पर खूब चले, लेकिन वो भी इस मामले में शांत है।
पीड़िता छात्रा का पिता हैप्पीडेज स्कूल के पास संतुष्टी में काम करता था, जबकि उसकी साढ़े तीन साल।की बेटी स्कूल में पढ़ती है। बकौल पीडिया का पिता, बीते 5 फरवरी को स्कूल में सीसीटीवी कैमरों का काम करने आए पांच लोगों में शामिल एक युवक ने मेरी बेटी के साथ गलत हरकत कर दी थी। जिस वजह से जब बेटी को तकलीफ हुई तो उसने घर पर अपनी मां को बताया। छात्रा के पिता ने स्कूल प्रबंधन को बताया तथा राष्ट्रीय बाल संरक्षण में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी।
छात्रा के पिता ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने दबाव बनाकर उसके द्वारा की गई शिकायत वापस करवाई गई। इतना ही नहीं जब स्कूल।प्रबंधन ने सहयोग नहीं किया, तो बालिका के पिता ने नौकरी छोड़ दी, और गुना चला गया। इसके बाद आज आकर पिता ने अपनी बेटी के साथ हुई घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
उधर स्कूल प्रबंधन की ओर से महेंद्र उपाध्याय का।कहना है कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। जब हमें मालूम हुआ तो स्कूल प्रबंधन ने पूरा सहयोग किया, तथा उसने बिना किसी दवाब के अपनी शिकायत भी राष्ट्रीय बाल संरक्षण से वापस।ली थी। अब वो फिर से यह अब आरोप लगा रहा है, जबकि उसके नौकरी छोड़कर जाने के बाद कई लोग हमारे पास आए कि लड़की का पिता लगभग एक लाख रुपए उधारी लेकर गया है। अब इसमें सच्चाई जो भी हो, लेकिन उत्सव हत्याकांड के बाद यह स्कूल एक बार फिर चर्चा में आ गया।

पीड़ित छात्रा का पिता शिकायती आवेदन लिए हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page