September 30, 2025
img_20250520_2012097055718877516959040.jpg

ओवरटेक के दौरान सामने आई गाय, 8-10 गुलाटी खाकर कार खेत में पलटी, लापरवाह स्वास्थ्य विभाग
शिवपुरी। जिले से गुजरे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदरवास थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक कार 8-10 गुलाटी खाकर खेत में जाकर पलट गई। कार में हैदराबाद का एक परिवार सवार था, जो घायल हो गया। इस हादसे में गंभीर घायल युवती को जिला अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही के चलते देरी से उपचार मिल सका। युवती की हालत अधिक खराब होने से ग्वालियर रैफर किया गया। यह हादसा सड़क पर एकाएक गाय आ जाने की वजह से हुआ।
हैदराबाद में रहने वाले अरुण कश्यप, पत्नी मल्लिका कश्यप, 19 वर्षीय बेटी चारबी कश्यप एवं भाई मुरली कश्यप, कार में सवार थे। तीन दिनफले से निकले कश्यप परिवार ने बेटी का जन्मदिन 19 मई को अयोध्या में मनाया, और उसके बाद वो उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए जा रहे थे। आज सुबह 8.30 बजे जब कश्यप परिवार की कार बदरवास से गुजर रही थी, तो एक ट्रक को ओवरटेक करते समय एकाएक गाय आ गई। गाय को बचाने के फेर में कार अनियंत्रित होकर 8-10 गुलाटी खाते हुए, पास ही एक खेत में जाकर पलट गई। इस हादसे में अरुण और उनका परिवार बुरी तरह घायल हो गया, जबकि उनके भाई मुरली सीट बेल्ट लगाए हुए थे, इसलिए उन्हें कम चोट लगी।
घायल अरुण और उनकी पत्नी को 108 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जबकि एनएचएआई की एंबुलेंस से गंभीर घायल चारबी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल में घायल युवती का यह कहकर आधा घंटे तक इलाज शुरू नहीं किया, कि हमारा स्टाफ नहीं आया है। बदरवास अस्पताल से लगाई गई ऑक्सीजन के बीच युवती बार-बार हिचकी लेती रही, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का अमला अपनी अमानवीयता दिखाता रहा। जबकि इस दौरान हाइवे एंबुलेंस का पायलट जिला अस्पताल के स्टाफ से आग्रह करता था। बाद में युवती को ग्वालियर रैफर कर दिया।गया।

सड़क के नीचे खेते पलटी पड़ी हैदराबाद के परिवार की कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page