कोतवाली पुलिस ने बीती रात माधव चौक पर पकड़ी गाड़ी, ठोका 7 हजार का चलान
शिवपुरी। हूटर लगाकर और पुलिस की तरह टिमटिमाती लाइट वाली गाड़ी में घूमने से एक अलग रुतबा बाजार में होता है। उसी रुतबे को बाजार में दिखा रहे एक युवक को बीती रात माधव चौक पर कोतवाली पुलिस ने रोक कर जब पूछताछ की, तो वो सकपका गया। युवक को कुछ देर का बाजार में रुतबा 7 हजार रुपए का पदा।
बीती रात कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ को सूचना मिलीं कि एक काले रंग की स्कॉर्पियो हूटर लगाकर और बोनट पर लाल रंग की टिमटिमाती लाइट जलाकर घूम रही है। सूचना मिलते ही टीआई राठौड़ ने अपनी टीम भेजकर जब वाहन की पतारसी की, तो वो माधव चौक पर मिल गई। पुलिस ने गाड़ी रोक कर उसे घुमा रहे युवक से जब पूछा कि आप क्या पुलिस में हो, तो वो कुछ जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने जब अपने अंदाज में पूछताछ की, तो युवक सकपका गया। उसने मना किया कि मैं पुलिस में नहीं हूं। इसके बाद पुलिस ने उक्त वाहन मालिक रणवीर उर्फ हरिओम यादव के खिलाफ 7 हजार का जुर्माना ठोक दिया। उक्त वाहन मालिक ग्राम राठौर का बताया जा रहा है।
ज्ञात रहे कि पुलिस पिछले काफी समय से रसूखदारों की गाड़ियों। से हूटर और लाइटें खिंचवाने की कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई की जद में तो कोतवाली के पूर्व टीआई भी आ चुके हैं। यही वजह है कि पुलिस ने उक्त युवक पर 7 हजार का।जुर्माना ठोक दिया।