
आए दिन हो रहे हादसों में हाइवे पर नशे में धुत्त ड्राइवर ले रहे लोगों की जान, चेक करने वाला कोई नहीं
शिवपुरी। जिले के कोलारस कस्बे में मंगलवार की शाम हुए एक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर मारने वाले ट्रक का ड्राइवर नशे में धुत्त था, और युवक की स्कूटी रौंदने से पहले एक बाइक और आइस्क्रीम के ठेले में भी उसने टक्कर मारी थी। महत्वपूर्ण बात यह है कि आए दिन हाइवे पर नशे में धुत्त ड्राइवर लोगों की जान ले रहे हैं, लेकिन उन्हें चेक करने की जहमत कोई नहीं उठाए रहा।
आज शाम कोलारस कस्बे में सब कुछ सामान्य था, लेकिन इसी बीच शिवपुरी से गुना की तरफ जा रहा ट्रक कस्बे के अंदर घुसा और एक्सिस बैंक के सामने स्कूटी सवार 23 वर्षीय अंकित गुप्ता को रौंद दिया, जिससे अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर नशे में धुत्त था, और उसने तेज रफ्तार ने पहले एक अन्य बाइक और आइस्क्रीम के ठेले को टक्कर मारी, और फिर अंकित को रौंद दिया।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन वो भी समय पर नहीं आई। स्थानीय लोगों की नाराजगी इस बात को लेकर भी थी कि कस्बे में भारी वाहन बेरोकटोक फर्राटे भर रहे हैं, जिनकी निगरानी कोई नहीं कर रहा। गुस्साए लोगों ने पहले कस्बे के अंदर से गुजरे हाइवे पर और फिर फोरलेन हाइवे पर जाम लगा दिया। मृतक अंकित अपने माताएं पिता की इकलौती औलाद था। जिसके चलते पूरे कांबे में शोक छा गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हाइवे पर नशे में धुत्त ड्राइवर बन रहे काल
शिवपुरी जिले से गुजरे दो हाइवे पर आए दिन नहीं में धुत्त ट्रक ड्राइवर लोगों की जान ले रहे हैं। कभी कार में टक्कर मार रहे हैं, तो कभी बाइक सवारों को रौंद रहे हैं। ट्रक वालों से पुलिस की मुलाकात हाइवे पर होती है, क्योंकि वसूली अभियान चलता है। यदि वसूली करते समय पुलिसकर्मी ट्रक ड्राइवर की हालत भी चेक करके नशे में धुत्त ड्राइवरों की धरपकड़ करें, तो इस तरह के हादसों पर अंकुश लगेगा, तथा परिवारों के चिराग बुझने से बच सकेंगे।
