November 15, 2025
img_20250510_1857417142153357638476420.jpg

कोलारस के जगतपुर व कॉलेज मोड के बीच हाइवे पर हुए गड्ढों में स्कूटी से गिर गई थी महिला
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में हाइवे की सड़क में हुए गड्ढों ने एक महिला की जान ले ली। महिला अपने बेटे की स्कूटी से इन्हीं गड्ढों की वजह से गिर गई, और ब्रेन हेमरेज होने से जान चली गई। सदक पर हुए गड्ढों को सुधारे ना जाने की वजह से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
कोलारस की रहने वाली अंजली जैन (38), शुक्रवार की शाम को अपने पति की लुकवासा स्थित दुकान से वापस अपने घर बेटे के साथ स्कूटी के पीछे बैठकर जा रहीं थीं। जब उनकी स्कूटी जगतपुर और कॉलेज मोड के बीच पहुंची, तो सड़क पर हुए गड्ढों में स्कूटी का पहिया जाने से अंजली उछलकर सड़क पर सिर में बल गिर गईं। सिर में गंभीर चोट आने की वजह से उन्हें पहले कोलारस शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें शिवपुरी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चूंकि अंजली जैन के सिर में गंभीर चोट लगने से ब्रेन हेमरेज हो गया, जिसके चलते उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
दिग्गजों के क्षेत्र में जानलेवा सड़कें
शिवपुरी जिले की राजनीति का केंद्रीय बिंदु कोलारस ही रहता है, तथा यहां पर भाजपा के विधायक महेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष उनकी बेटी नेहा यादव सहित नगर परिषद में बरसों से कब्जा जमाए बैठे एक परिवार के सदस्य, फिर भी सड़कें जानलेवा बनी हुई हैं।

मृतक अंजली जैन का जीवित समय का फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page