
शिवपुरी। यातायात पुलिस द्वारा सोमवार को गोविंद हार्डवेयर झांसी तिराहा के सामने आम रोड पर लगने वाले ट्रैक्टर ट्राली चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। इनके द्वारा आम रोड पर ट्रैक्टर खड़ा करके जाम की स्थिति निर्मित की जा रही थी। इसमें 6 ट्रैक्टरों पर एक- एक हजार के जुर्माना किया गया। कुल जुर्माना ₹6000 किया गया। भविष्य के लिए भी हिदायत दी गई कि अगर फिर से यह स्थिति निर्मित होगी तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी

tzlmxqqsklweosxsmndppsyniejhkg