
हैदराबाद का परिवार पहुंचा अस्पताल, अब बाइक सवार की जान पर संकट, जिम्मेदार बेपरवाह
शिवपुरी। जिले से गुजरे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोलारस विधानसभा क्षेत्र में आवारा।मवेशी सड़क हादसों का सबब बन रहे हैं। मंगलवार की सुबह जहां बदरवास में एकाएक गाय सामने आ जाने से कार खेत में पलटने से हैदराबाद का परिवार अस्पताल पहुंच गया, वहीं मंगलवार की रात सेसई के पास एक बाइक सवार मवेशी से टकराकर अस्पताल पहुंच गया। महत्वपूर्ण बात यह है कि जिले में गोशाला निर्माण में करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए, लेकिन हाइवे से मवेशी दूर नहीं।हुए, क्योंकि पोहरी की अगर्रा पंचायत की गोशाला में प्याज भरी है, तो दूसरी गोशाला भी सिर्फ कागजों में संचालित हैं।
मंगलवार की रात बाइक सवार छोटू खान जब पड़ोरा पुल पर अपनी दुकान बंद कर बाइक से शिवपुरी आ रहा था, तभी सेसई के पास एकाएक सामने आवारा मवेशी आ जाने से बाइक सवार टकरा गया और गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर ही पढ़ा था। स्थानीय रहवासी शेरसिंह बाथम ने डायल 100 और 108 एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन जब वो नहीं आईं तो भाजपा नेता यशपाल रावत को सूचना दी, तो यशपाल।ने अपने निजी वाहन से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया।
ज्ञात रहे कि मंगलवार की सुबह हैदराबाद के कश्यप परिवार की कार भी आवारा मवेशी सामने आ जाने की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जाकर पलट गई थी। कश्यप परिवार अस्पताल में है, जबकि उनकी बेटी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।
जिले के कोलारस विधानसभा में पूर्व में एसडीएम।ने आदेश जारी किया था कि हाइवे पर यदि आवारा मवेशी दिखे तो संबंधित नगर परिषद, पंचायत सचिव व जनपद सीईओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगीं। साथ ही यह भी आदेश था कि आवारा मवेशियों को गोशाला में शिफ्ट किया जाए।
शिवपुरी जिले में करोड़ों रुपए से बनाई गई गोशाला सिर्फ कागजों में चल रही हैं, तथा गायों के लिए आ रहे दोगुना खर्चे का बंदरबांट किया जा रहा है।
