हड़ताली संविदा कर्मचारियों ने इस आदेश की कॉपी की जलाई होली, धरी रह गई धमकी
शिवपुरी। पिछले 4 दिन से हड़ताल कर रहे स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों के लिए एक पत्र सीएमएचओ ने जारी किया। जिसमें स्पष्ट उल्लेख किया गया कि हड़ताली कर्मचारी काम पर वापस नहीं लौटे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर हड़ताली कर्मचारियों ने उस आदेश की होली ही जला दी।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को पूरा कराने के लिए पिछले 4 दिन से कामबंद हड़ताल पर चल रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं तथा कुछ जगह तो अस्पताल में ही ताले लटकने की नौबत आ गई। संविदा स्वास्थ्यकर्मियों को वापस काम पर बुलाए जाने के लिए आज एक चेतावनी भरा पत्र सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषिश्वर ने जारी किया, जिसमें उल्लेख किया गया कि यदि हड़ताली कर्मचारी काम पर नहीं लौटे तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अब देखना है कि संविदा कर्मचारियों की हड़ताल क्या रंग दिखाएगी?।