
शिवपुरी। शहर की छत्री रोड पर हुसैन टेकरी के सामने ईस्टन हाइट स्कूल के संचालक सुबोध अरोरा के घर हुई 80 लाख की लूट के मामले में फिजिकल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस लूट में बदमाशों को।पिन प्वाइंट सूचना थी।
ज्ञात रहे कि स्कूल संचालक सुबोध अरोरा के घर में बीते रविवार की रात 6 हथियारबंद बदमाशों ने घर के चौकीदार को बंधक बनाकर घर में रखे डायमंड सेट सहित सोने के आभूषण लेकर भाग गए। यह तो सर्वविदित था कि अरोरा परिवार ओरछा शादी में गया है, लेकिन बदमाशों ने कुछ ऐसा किया, जिससे यह शक किया जा सकता है कि उन्हें घर के बारे में पूरी जानकारी थी।
बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाने के बाद जब घर में प्रवेश किया, तो उन्होंने और किसी कमरे को।खंगालने की बजाए सीधे ही सुबोध अरोरा के कमरे में धावा बोला, क्योंकि घर के सभी जेवरात उसी कमरे में रखे जाते हैं। बताते हैं कि सुबोध की पत्नी के सोने के कुछ आभूषण कमरे में ही बदमाश छोड़ गए, जो परिजनों को बाद में मिल गए। पुलिस भी इस वारदात के सभी एंगलों से जांच कर रही है।
