
आपत्ति पर एसडीएम ने दिए 10 बीघा जमीन वापसी के आदेश, पटवारी ने 6 बीघा ही बदली
शिवपुरी। जमीन के लिए अपने सौतेले भाई को।मृत बताकर एक महिला ने उसके हिस्से की 10 बीघा जमीन अपने नाम कर ली। इतना ही नहीं महिला ने उसमें से 4 बीघा जमीन भी बेच दी। जब चचेरे भाई ने इस मामले की शिकायत की, तब एसडीएम ने लापता भाई के हिस्से की जमीन वापस उसके नाम चढ़ाए जाने के आदेश दिए, लेकिन पटवारी ने आदेश के पालन में केवल 6 बीघा जमीन ही लापता सौतेले भाई के नाम दर्ज की है।
करेरा के देहरेट अब्बल में रहने वाले तख्त सिंह लोधी ने बताया कि हमारे चाचा देवीसिंह लोधी के पहले विवाह से एक बेटा केशव लोधी हुआ था। उसके बाद पहली पत्नी की मौत के बाद देवीसिंह ने सरजू बाई से शादी की, और सरजू बाई अपने पहले पति की संतान बेटी धनकू बाई को साथ लेकर आई थी। दूसरी शादी के बाद केशव लोधी एकाएक कहीं चला गया।
धनकू बाई ने वर्ष 2017 में अपने सौतेले भाई केशव लोधी को मृत बताकर उसके हिस्से की 10 बीघा जमीन अपने नाम करवा ली थी। इस खेल में पटवारी और रजिस्ट्रार से सांठगांठ करके केशव लोधी का बिना मृत्यु प्रमाण पत्र लगाए ही फौती नामांतरण अपने नाम कर लिया। इसके बाद धनकू बाई ने केशव की 10 बीघा जमीन में से 4 बीघा जमीन दूसरे लोगों को बेचकर उसका नामांतरण भी करवा दिया। लापता केशव के चचेरे भाई तख्त सिंह ने जब एसडीएम न्यायालय में शिकायत की तो वहां से एक आदेश हुआ कि केशव के नाम की जमीन वापस केशव के नाम ही की जाए। चूंकि इस खेल में पटवारी भी मिला हुआ था, इसलिए उसने एसडीएम के आदेश का आधा ही पालन करते हुए 6 बीघा जमीन केशव के नाम वापस दर्ज कराई। अब देखना यह है कि जमीन का हेरफेर करने वाली धनकू बाई और पटवारी के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।









